GHKKPM गुम है किसी के प्यार में
गुम है किसी के प्यार में

Ghkkpm: धारावाहिक गुम किसी के प्यार में की कहानी रोज नया मोड़ ले लेती है और आए दिन कहानी में एक नया ट्विस्ट आ जाता है। आज भी हम आपको धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में के ही एक ट्विस्ट को बताने वाले है पर इससे भारती प्रहरी के सभी पाठकों को आंग्ल नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नया वर्ष आपके जीवन में नई ऊंचाईयां लेकर आए।

आइए अब बात करते है,धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में की नई अपडेट के बारे में तो धारावाहिक में एक नया मोड़ सामने आ रहा है। आगे आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की,मोहित पूरे परिवार को बताएगा की विराट ने एक और शादी की हुई है और उनकी बीवी होटल के एक कमरे में ठहरी हुई है। उसका नाम श्रुति है और वह गर्भवती भी है। 

मोहित की बातों को सुनकर पूरा परिवार चौंक जाएगा। मोहित की बातों से तो मानो सईं पर पहाड़ ही टूट पड़ा हो। मोहित की बातों के बाद विराट परिवार वालों को सफाई देना चाहता है और बताता है, की श्रुति के बारे में वह परिवार के लोगो को बताता है। सम्राट सबसे कहता है, की श्रुति के पति नही है,उसके पति की मृत्यु हो है,मैने उसे केवल प्रोटेक्शन के लिए होटल में रखा है। कोई भी उस पर यकीन करे इससे पहले ही मोहित–सम्राट से कहता है,कि मैने उसे मंगल सूत्र पहने हुए और सिंदूर लगाए हुए देखा है। यदि उसका पति मर गया है,तो वह ऐसा क्यों करेगी ? एक बार के लिए यह बात भी छोड़ दूं,तो फिर आपने होटल में बुकिंग मिस्टर एंड मिसेज चव्हाण के नाम से क्यों बुक किया है? आपने होटल के स्टाफ को यह क्यों बताया है,की वह आपकी बीवी है? मोहित अपनी बातों को समाप्त ही करेगा,इससे पहले सई-विराट पर चिल्लाने लगती है। वह विराट पर बहुत गुस्सा करेगी तथा उसपर चिल्लाएगी। सई,सम्राट को बेवफा तक बना देगी और वह कहे भी क्यों न उसके ऊपर इतना बड़ा पहाड़ जो टूटा है।

सम्राट शांत होकर सई की बातों को सुनेगा,अब आगे यह देखना बेहद मजेदार होने वाला है,कि सम्राट अपने निर्दोष होने का सबूत कैसे देगा। वह अपने आपको निर्दोष कैसे साबित करेगा? क्या सई को सम्राट की वास्तविकता जानने के बाद पछतावा होगा ? यह सब तो आगे आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। आने वाले एपिसोड में धारावाहिक” गुम है किसी के प्यार में” और भी बहुत ज्यादा मजेदार होने वाला है। 

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *