UPPET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित यूपी पीईटी 2022 परीक्षा जो हाल ही में 15 और 16 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित की गई थी। उस परीक्षा की आधिकारिक आंसर की आयोग द्वारा जारी कर दी गई है। आयोग ने आंसर की अपने आधिकारिक वेबसाइट UPSSSSC.GOV.IN पर जारी किया है।
आप आधिकारिक आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्राप्त कर सकते है। आपको बता दे यूपी पीईटी 2022 की परीक्षा में युवाओं ने बढ़ चादर भाग लिया था। इस परीक्षा में युवा दूरस्थ केंद्रों पर जाकर परीक्षा में सम्मिलित हुए।
युवाओं के लिए दूसरे जिले में जाकर परीक्षा देना भी किसी चुनौती से कम नहीं था। यह परीक्षा ऐतिहासिक परीक्षाओं में से एक है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी ही आयोग द्वारा आने वाली आगामी भर्तियों में शामिल हो सकते है।
उत्तर प्रदेश पीईटी 2022 की परीक्षा से पहले भी साल 2021 में पीईटी परीक्षा का आयोजन हो चुका है। जिसके बाद आयोग की कई भारतीयों में केवल पीईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाए थे। पिछले वर्ष किन्ही कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों ने भी इस बार बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।