लाभम त्रिपाठी
  • महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद में आयोजित किया गया संस्थापना सप्ताह समारोह
  • प्रश्नमंच प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में लाभम त्रिपाठी समेत उनके समूह के सपना,निहारिका सिंह एवम प्रदीप कुमार को किया गया सम्मानित।
  • संस्थापक समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा – कौशल विकास एवम उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया सम्मानित।
  • कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
  • 4 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच मनाया गया संस्थापना सप्ताह समारोह
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कई प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लगभग 700 मेधावियों को सम्मानित किया।

विगत 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद में संस्थापक सप्ताह समारोह मनाया गया। जिसके अंतर्गत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद से सबंधित विद्यालयों में छात्रों एवम प्रशिक्षुओ के लिए कई प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमे से एक प्रतियोगिता थी प्रश्नमंच जिसके वरिष्ठ वर्ग में भाग लेकर गोरखपुर जिले के निवासी लाभम त्रिपाठी जो मूलतः एक किसान के बेटे है। इन्होंने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लाभम त्रिपाठी को समापन समारोह के दौरान केंद्रीय शिक्षा-कौशल विकास एवम उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। जो मेधावियों के लिए एक गौरव का क्षण रहा। समापन कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद महायोगी गुरु गोरखनाथ,ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ एवम महंत दिग्विजय नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। कार्यक्रम के समापन के दौरान केंद्रीय शिक्षा-कौशल विकास एवम उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कई प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने वाले लगभग 700 मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीभगवान सिंह द्वारा किया गया जबकि आभार ज्ञापन प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने किया।।

कौन है लाभम त्रिपाठी ?

लाभम त्रिपाठी दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु है। यह मूलतः जगदीशपुर,मुंडेरवा जिला गोरखपुर के निवासी है। लाभम त्रिपाठी ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संथापक  सप्ताह समारोह के दौरान 5 दिसंबर 2021 को प्रश्नमंच प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में प्रतिभाग किया था। जिसमे इन्हे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रश्नमंच प्रतियोगिता में इनके समूह सपना,निहारिका सिंह और प्रदीप कुमार थे।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *