सहायक अध्यापक की भर्ती

आज उत्तर प्रदेश सरकार ने अशासकीय(ऐडेड) विद्यालयों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक हेतु भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव के द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र देकर भर्ती से संबंधित सभी नियमों एवम दिशनिर्देशों के साथ – साथ विज्ञापन निकलने से लेकर भर्ती प्रक्रिया के सम्पूर्ण होने तक की समय सारणी निर्धारित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पत्र में भर्ती से संबंधित पाठयक्रम भी जारी कर दिया गया। आपको बता दे की प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की भर्ती हेतु होने वाली परीक्षा का विज्ञापन दिनांक 18 फरवरी को जारी किया जाएगा। वहीं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 22 फरवरी 2021 से प्रारंभ होकर दिनांक 8 मार्च 2021 तक चलेगा। भर्ती परीक्षा को 11 अप्रैल 2021 को  संपन्न कराया जाएगा। भर्ती से संबंधित सभी दिशा निर्देश पत्र में दे दिए गए है। इस भर्ती से संबंधित विज्ञापन आधिकारिक तौर पर दिनांक 18 फरवरी को जारी किया जाएगा। बहर हाल बता दें कि इस पत्र के बिंदु संख्या – 8 में यह भी कहा गया है,की इस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करने के पश्चात ही यूपी टीईटी 2020 की परीक्षा कराई जाए। भर्ती परीक्षा में 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से तथा 100 प्रश्न संबंधित विषयों से पूछने का प्रावधान बनाया गया है। वहीं प्रधानाध्यापक की भर्ती के लिए आवेदक के पास कम से कम 5 साल का शिक्षण अनुभव भी रहना अनिवार्य है। भर्ती परीक्षा के परिणाम दिनांक 11 मई को प्रस्तावित किया गया है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *