- डी०ए० वी० पीजी कॉलेज गोरखपुर के वनस्पति विज्ञान परिषद द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन का हुआ आयोजन।
- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो० पूजा सिंह ने कहा की क्षमता और समय प्रबंधन लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनिवार्य।
- कार्यक्रम का संचालन ऋषिका यादव और शिवांगी ओझा द्वारा किया गया।
आज गोरखपुर स्थित डी०ए० वी० पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान परिषद द्वारा अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो० पूजा सिंह ने कहा कि “बेहतर भविष्य बनाने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थी अपनी क्षमता और समय को बेहतर प्रबंधन करें लक्ष्य को अधूरा छोड़ने की अपेक्षा कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्ति तक अडिग रहना चाहिए।” विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० (श्रीमती) राजकुमारी पांडे ने कहा कि जीवन को नम्रता जैसे गुणों को ग्रहण करना होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अनन्या शर्मा की सरस्वती वंदना एवं अनुप्रिया तिवारी के स्वागत गीत से हुआ। इस अवसर पर विभाग में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची अग्रहरि, द्वितीय स्थान शिवानी सिंह और तृतीय स्थान संजना साहनी को तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनमोहन कुशवाहा व सूची त्रिपाठी द्वितीय स्थान विनीता चंद्रा व तृतीय स्थान के लिए जानवी व रूपम को पुरस्कृत भी किया गया। पिछले वर्ष वनस्पति विज्ञान विषय में सर्वोच्च स्थान पाने हेतु अनुप्रिया तिवारी, शिवांगी ओझा व अनुज तिवारी को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। एडुसैट कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन डॉ० संजय कुमार पांडे एवं आभार ज्ञापन डॉ स्नेह लता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन ऋषिका यादव व शिवांगी ओझा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ० अमरेंद्र कुमार पांडे, कुलदीप कुमार द्विवेदी, श्री राजीव चौधरी, श्री विनोद सिंह जी तथा छात्र-छात्राओं में शशि भूषण दुबे, नरगिस कुंज बिहारी, निदा फातिमा, अवंतिका, रश्मि गुप्ता, मरियम, शशि, प्रतिभा इत्यादि की भी भूमिका रही।