राजसी वर्मा – Rajsi Verma
राजसी वर्मा

राजसी वर्मा की वेब सीरीज: आज के समय में बहुत सी एक्ट्रेस बोल्ड और हॉट सीन के लिए जानी जाती है। खासतौर पर वेब सीरीज में कुछ ज्यादा ही बोल्ड सीन दिए जा रहे है लेकिन इन सबमें अभिनेत्री राजसी वर्मा अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी है।

मुंबई में जन्मी राजसी वर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2011 में तारक मेहता के उल्टा चश्मा में एक कैमियो रोल से की थी, लेकिन उसके बाद भी उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धक्के खाने पड़े लेकिन अपने बोल्ड किरदार के कारण राजसी वर्मा धीरे -धीरे युवाओं में लोकप्रिय हो गई।

राजसी वर्मा ने कई फिल्मों में भी बोल्ड किरदार निभाए है लेकिन उन्हें ज्यादातर लोग वेब सीरीज में बोल्ड किरदार निभाने के लिए जाने जाते है। राजसी वर्मा ने चरमसुख,पलंग तोड़,शौर्य, ठरकीस्तान, वो टीचर जैसी तमाम बोल्ड वेब सीरीज में काम किया है।

Advertisements

वैसे तो राजसी वर्मा ने अपने हर वेब सीरीज में धमाकेदार बोल्ड सीन देकर अपने दर्शकों को लुभाया है,लेकिन कुकू के वेबसरीज वो टीचर में ज्यादा ही अच्छा किरदार लगा।

वो टीचर वेब सीरीज में राजसी वर्मा एक टीचर के किरदार में दिखाई देती है,जिसमे वह एक स्टूडेंट को होम ट्यूशन देती है और पढ़ाते – पढ़ाते स्टूडेंट के साथ राजसी वर्मा अपने स्टूडेंट के साथ संबंध स्थापित करती है। यह पूरी वेब सीरीज बोल्ड सीन से भरी हुई है।

राजसी वर्मा के इस सीरीज में निबाहे गए किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया। राजसी ने उल्लू और कुकू जैसे ओटीटी प्लेटफार्म के अतिरिक्त प्राइम फ्लिक्स, हॉट एमएक्स, सीने प्राइम जैसी ओटीटी प्लेटफार्म के लिए भी काम किया है। उन्होंने फिल्म बेईमान लव में भी बहुत सारे बोल्ड सीन दिए है।

Advertisements

इस साल उल्लू ऐप की वेब सीरीज पलंग तोड़ – दामाद जी में राजसी वर्मा के किरदार को काफी सराहा गया। राजसी वर्मा ने इस वेब सीरीज के दोनो सीजन में बेहतरीन अदाकारी निभाई है,जिसके लिए वह जानी जाती है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *