एंड्रॉयड जंक्शन
रूपेश यादव

एंड्रॉयड जंक्शन यूट्यूब चैनल से मशहूर यूट्यूबर रूपेश यादव कहते है,की यदि आप के भीतर धैर्य अपने काम के प्रति लगन और सार्थक प्रयास की करने की क्षमता है,तो आप एक दिन अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे।आइए पढ़ते है रूपेश यादव से बातचीत के संपादित अंश

कौन है रूपेश यादव?

रूपेश यादव एक मशहूर यूट्यूबर है,जो यूट्यूब पर एंड्रॉयड जंक्शन नाम का चैनल संचालित करते है। जिस पर 17 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है। रूपेश यादव का जन्म 5 अक्टूबर 1997 को गोरखपुर में हुआ था। यह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले है। इनके पिता का नाम श्री रामहरख यादव तथा इनके माता का नाम श्रीमती रेशमा देवी है। रूपेश यादव ने 2017 के गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल किया। इसके अतिरिक्त रूपेश यादव ने साल 2017 में ही डी एल एड (बीटीसी) में प्रवेश लिया और रूपेश यादव ने साल 2019 में यह कोर्स भी पूरा किया।

आप का एंड्रॉयड जंक्शन को लेकर कैसा अनुभव रहा है?

जैसा कि, मेरे यूट्यूब चैनल एंड्रॉयड जंक्शन पर बैंकिंग से संबंधित जानकारी प्रसारित की जाती है। पिछले 3–4 सालों से मेरा बैंकिंग के प्रति बेहद अच्छा अनुभव रहा है।

Advertisements

आपने यूट्यूब को करियर के रूप में क्यों चुना?

2016 में मुझे यूट्यूब प्लेटफार्म से पैसे कमाने के बारे मे जानकारी हुई। मुझे पता चला की यूट्यूब पर जानकारियां साझा करके पैसे कमाया जा सकता है। मुझे यूट्यूब में भविष्य दिखा जिसके बाद दिसंबर 2016 में मैने अपने यूट्यूब चैनल एंड्रॉयड जंक्शन की शुरुआत की थी।

आपकी आगे की क्या योजनाएं है ?

आगे मुझे अपने चैनल एंड्रॉयड जंक्शन पर बहुत सारे अपडेट करना है। मैं बैंकिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां अपने दर्शकों को साझा कर सकू। इसके साथ ही मेरा यह लक्ष्य भी है, की मैं अपने यूट्यूब चैनल एंड्रॉयड जंक्शन को 10 मिलियन फॉलोअर्स तक ले जाऊं।

आपके यूट्यूब चैनल एंड्रॉयड जंक्शन की अधिकतम कमाई कहां से आती है?

जैसा कि,यूट्यूब पर कमाई के लिए तीन विकल्प मौजूद है। पहला – गूगल एडसेंस, जिसमे हम विज्ञापनों से कमाई करते है। दूसरा – स्पॉन्सरशिप,जिसमे हम किसी ब्रांड,कंपनी के साथ पेड पार्टनरशिप करते है। तीसरा – एफिलिएट प्रोग्राम,जिसके तहत हम ई कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट अपने चैनल के माध्यम से बेचते है। मेरे यूट्यूब चैनल एंड्रॉयड जंक्शन की सर्वाधिक कमाई गूगल एडसेंस के जरिए होती है। इसके बाद स्पॉन्सरशिप और एफलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाया हूं।

Advertisements

आपको एंड्रॉयड जंक्शन यूट्यूब चैनल को यहां तक पहुंचाने में कितनी समस्याओं से जूझना पड़ा?

जैसा कि, आप सभी जानते है, कि  किसी भी काम को शुरू करने में समस्याएं आती है। उसी प्रकार मुझे एंड्रॉयड जंक्शन को शुरू करने में भी बहुत सारी समस्यायों का सामना करना पड़ा। पहले तो अपने परिवार को यूट्यूब प्लेटफार्म के बारे में समझाना ही बहुत कठिन था लेकिन धीरे – धीरे उन्हे इस प्लेटफार्म से संबंधित बहुत सारी बातें मेरे और मेरे मित्रों द्वारा बताई गई। जिसके बाद फैमिली के लोगो ने यह काम करने की स्वीकृति दी। इसके बाद भी मेरे सामने बहुत सारी समस्याएं थी,जैसा बेहतर माइक,स्टूडियो का न होना लेकिन धीरे – धीरे सारी समस्याएं हल होती है।

COVID – 19 का आपके करियर पर क्या प्रभाव पड़ा ?

COVID – 19 महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया परंतु यूट्यूब के दृष्टिकोण से यह समय लाभकारी रहा। क्योंकि लॉकडाउन के समय में ज्यादातर लोग अपने घरों में मोबाइल से काम,पढ़ाई और मनोरंजन करते थे। जिससे सभी यूट्यूबर्स को फायदा पहुंचा और मेरे करियर के दृष्टिकोण से यह समय फायदेमंद रहा।

आप किसी यूट्यूबर को रोल मॉडल मानते है ?

मैं बहुत सारे यूट्यूब से सीखता हूं लेकिन मेरे रोल मॉडल मेरे दोस्त नीरज यादव है। जिनका यूट्यूब चैनल नीरज यादव के नाम से यूट्यूब पर उपलब्ध है और मेरे दूसरे रोल मॉडल माई स्मार्ट सपोर्ट यूट्यूब चैनल के होस्ट धर्मेंद्र सर है।

Advertisements

आपके परिवार ने आपको कितना समर्थन दिया ?

शुरुआती समय में यूट्यूब के बारे में परिवार को जानकारी नहीं थी। जिसके कारण उन्हें समझाने में थोड़ी कठिनाई उठानी पड़ी,किंतु जैसे – जैसे समय बीतता गया,परिवार ने मेरे काम को समझा तब से मेरे परिवार ने मुझे अपना पूरा सपोर्ट दिया। उन्होंने मुझे यूट्यूब पर काम करने का समय दिया।

आपके हिसाब से यूट्यूब में करियर है ?

आज के यूथ को मैं यहीं कहूंगा यदि वह यूट्यूब पर आना चाहते है,तो स्वागत है लेकिन कुछ बातों का ध्यान देना होगा। सबसे पहले यदि आप पढ़ाई छोड़कर सीधे यूट्यूब पर काम करने लगते है,तो यह बिल्कुल गलत होगा,आपको अपनी पढ़ाई कम से कम स्नातक तक करनी है,किंतु यदि आप पढ़ाई के साथ – साथ खाली समय में यूट्यूब पर काम करना चाहते है,तो ऐसे में आप उस कैटेगरी को चुने जिसमे आप ज्यादा जानते हो और लोगो को आप जानकारियां दे सके। तब यूट्यूब में करियर है।

रुपेश यादव से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

प्रश्न -1. रूपेश यादव की जन्म तिथि क्या है?

Advertisements

उत्तर – रूपेश यादव की जन्म तिथि 5 अक्टूबर 1997 है।

प्रश्न – 2. रूपेश यादव विवाहित है या नही ?

उत्तर – रूपेश यादव विवाहित है,उनका विवाह दिसंबर 2020 में हुआ था।

Advertisements

प्रश्न – 3. रूपेश यादव के पास कार है अथवा नहीं ?

उत्तर – रूपेश यादव के पास एक मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा कार है।

प्रश्न -4. रूपेश यादव तंबाकू अथवा शराब का सेवन करते है ?

Advertisements

उत्तर – जी नहीं,रूपेश यादव ऐसी किसी भी प्रकार की चीजों का सेवन नहीं करते है।

प्रश्न – 5. रूपेश यादव की पहली पेमेंट कितनी थी।

उत्तर – रूपेश यादव की पहली पेमेंट लगभग 13000 रुपए की थी। जिसे पूरा करने में रूपेश यादव को 18 से 19 महीने लग गए थे।

Advertisements

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *