अभिनेता तरुण शर्मा से बातचीत

फिल्म ” है इश्क़ वजह ” के अभिनेता तरुण शर्मा(Tarun Sharma) कहते है कि, ” जब तक आप अपने अंदर धैर्य स्थापित नहीं करते है तब तक आप सफलता हासिल नहीं कर सकते है” आइए पढ़ते है अभिनेता तरुण शर्मा(Tarun Sharma) से बातचीत के संपादित अंश

कौन है तरुण शर्मा(Tarun Sharma)?

तरुण शर्मा

तरुण शर्मा एक अभिनेता है, जो दिल्ली के रहने वाले है। इनके पिता का नाम श्री विजय शर्मा है, जो एक आर्मी ऑफिसर है तथा इनकी माता का नाम श्रीमती चंचल शर्मा है। तरुण ने फिल्म “है इश्क़ वजह” में लीड रोल किया है। तरुण शर्मा जल्द ही लॉच होने वाले टीवी चैनल इशारा टीवी के दो सीरियल गंगा और हमकदम में अच्छे किरदारों में नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त तरुण शर्मा ने पृथ्वी वल्लभ, परमावतार श्री कृष्ण, गणेशा, अकबर बीरबल जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है। तरुण शर्मा एक बड़े एवम प्रतिष्ठित अभिनेता बनना चाहते है।

तरुण शर्मी जी आपने अपने कैरियर के लिए अभिनय को ही क्यों चुना?

मैं हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहता था शायद मैं बंधकर नहीं रहना चाहता था। मैं कोई 9 से 5 का जॉब नहीं करना चाहता था मुझे अलग – अलग शेड्यूल में काम करना था। अलग – अलग किरदारों में रहना चाहता था। यही सब कारण है,की मैंने अपने कैरियर के लिए एक्टिंग को चुना।

आप आगे कहां काम करना चाहते है?

मैं आगे फिल्मों में काम करना चाहता हूं। मैं फिल्मों में ही काम पाने की कोशिश कर रहा हूं। अभी मैंने कल ही फिल्म बूंदी रायता के लिए ऑडिशन दिए है,जहां पर मुझे सकारात्मक चिन्ह मिले है। बाकी टीवी सीरियल,वेब सीरीज जैसे प्लेटफार्म पर अच्छे काम मिलते है तो मैं अवश्य करूंगा।

आपको अभी तक कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है? उन्हे आप कैसे दूर कर पाएं?

समस्याएं तो बहुत आती है। जैसे मैं जब 2017 में पहली बार मुंबई में आया तब मेरे पास इतने पैसे मौजूद नहीं थे कि मैं अंधेरी में रह सकूं। मैं एक साल तक नएगांव के एक चौल में ठहरा था तो मुझे एक साल तो केवल अंधेरी आने में ही लग गए। मुझे अपने पहले साल में एक और ट्रेजडी देखने को मिली मेरे एक बड़े भाई ने उसी दौरान आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद मैं बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो गया। मैं छः महीने तक घर पर ही रह गया। उसके बाद जब स्थिति सामान्य हुई तब फिर मैं मुंबई आ गया। फिर मुझे दूसरे साल में एक और ट्रेजडी का सामना करना पड़ा मुझे पता चला कि मेरे पिता को माउथ कैंसर हो गया और मेरे हाथ से एक बड़ा प्रोजेक्ट पार्टनर धारावाहिक छूट गया। फिर स्थितियां धीरे – धीरे सामान्य हो गई। मैं किसी तरह से फिर मुंबई आया और काम शुरू किया।

तरुण शर्मा

क्या आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है या फिर रहे हो?

जी हां,मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन मैं अभी सार्वजनिक रूप से उनके बारे में नहीं बता सकता। वह एक बहुत बड़ी फैशन डिजाइनर है जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा तक साथ काम किया है।

COVID-19 का आपके कैरियर पर क्या प्रभाव पड़ा?

इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। मैं एमएक्स प्लयेर के लिए एक खुद की वेब सीरीज बनाना चाहता था। हमने बहुत मेहनत किया था लेकिन COVID-19 महामारी के चलते सब कुछ खत्म हो गया। हमारी टीम टूट गई। उसके बाद इस प्रोजेक्ट को खड़ा कर पाना एक दम मुश्किल हो गया। यह मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर हो सकता था, जो शायद इस महामारी के चलते प्रभावित हुआ।

अभिनेत्री नेहा भास्कर से बातचीत

आपका रोल मॉडल कौन है?

मेरे दो रोल मॉडल है,पहले जॉन अब्राहम जो नीचे से ऊपर तक आए है। मैं उनके फिटनेस से बहुत प्रभावित रहता हूं। मेरे दूसरे रोल मॉडल अक्षय कुमार है। मुझे अक्षय कुमार जी का सबसे पसंदीदा यह लगता है,की वह कोई भी डायलॉग रटते नहीं है। केवल एक ही शॉट ने वह उसे पूरा कर लेते है। मुझे उनकी यह चीज बहुत प्रभावित करती है।

आपके परिवार का कैसा सपोर्ट रहा है?

मेरे परिवार ने बहुत सपोर्ट किया है। मेरे परिवार में मेरी मम्मी श्रीमती चंचल शर्मा का बहुत सपोर्ट रहा है। मेरी मम्मी ने हमेशा मेरे काम को सराहा है। एक तरह से मेरी पहली रोल मॉडल मेरी मम्मी ही है। मुझे मेरे पापा श्री विजय शर्मा से भी सपोर्ट मिला है। मेरे बड़े भाई का भी बहुत सपोर्ट मिला है। उनसे मैंने अच्छा फिटनेस बनाने की प्रेरणा ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *