विनय कुमार पांचाल से खास बातचीत

ज़िन्दगी यू टर्न के दूसरे सीजन में काम करने वाले अभिनेता विनय कुमार पांचाल कहते है कि ” आपको यदि सफल बनना है,तो सदैव आपको अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना होगा। आइए पढ़ते है विनय कुमार पांचाल से खास बातचीत के संपादित अंश

विनय कुमार पांचाल

कौन है विनय कुमार पांचाल?

विनय कुमार एक 25 वर्षीय अभिनेता है,जो नई दिल्ली के रहने वाले है। इनके पिता का नाम श्री राजकुमार पांचाल है तथा इनकी माता का नाम श्रीमती उषा पांचाल है। विनय कुमार ने बीएससी मास कम्युनिकेशन इन जर्नलिज्म एंड एडवरटाइजिंग की पढ़ाई की है। इन्होंने अभिनय में श्री राम सेंटर से डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। विनय कुमार ने धारावाहिक तू सूरज मैं सांझ पियाजी, बड़ो बहू, प्यार का पापड़,सावित्री देवी, इश्कबाज़, साई बाबा जैसे धारावाहिकों में काम किया है। इसके अतिरिक्त इन्होंने वेब सीरीज द ऑफिस और टीवी सीरीज जिदंगी यू टर्न के दूसरे सीजन में काम किया है। इन्होंने यह है आशिकी और ये उन दिनों की बात है जैसे शोज़ में भी काम कर चुके है। विनय कुमार ने इसके अलावा कई एड फिल्मों और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है।

विनय कुमार जी आपने एक्टिंग को क्यों चुना? 

मैं एक जर्नलिज्म का छात्र रह चुका हूं और मैं इसी कारण से एक्टिंग के प्रति आकर्षित रहता था। आखिरकार मैंने दिल्ली फिल्म इंस्टी्यूट से फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया और श्रीराम सेंटर से थियेटर भी किया। श्री राम सेंटर में प्राप्त किया ज्ञान और अनुभव भी मेरे एक्टिंग के कैरियर में आने का कारण है।

आप आगे कहां काम करना चाहते है

विनय कुमार पांचाल

मैं बस फिल्मों में काम करना चाहता हूं,और इसी उद्देश्य में काम कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम करना नहीं है। मैं लगातार प्रयास हूं की मुझे कोई एक अच्छा प्रोजेक्ट मिले।

अभी तक आपको कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा?

अब समस्याओं पर मैं क्या कहूं? समस्या तो सबके साथ रहती है और मेरे साथ भी रही। जब मैं मुंबई शहर एक्टिंग करने के लिए आया,तो मुझे इस शहर के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं यहां के रास्ते तक नहीं जानता था। मैं यहां के यातायात से भी परिचित नहीं था,की बांद्रा कहां है? तो ऑडिशन कहां होते हैं? यह सब बिल्कुल नहीं पता था, लेकिन धीरे – धीरे सभी चीजों के बारें में जानकारी हुई फिर मैं काम की तरफ बढ़ता गया और मुझे काम मिलता गया। इसी तरह से मैंने अपने रास्ते में आने वाली सभी समस्याओं का डटकर सामना किया। जो भी समस्याएं मुझे काम को लेकर आती थी,उन्हे मैं शांति से सुलझा लेता था।

COVID – 19 का आपके कैरियर पर क्या प्रभाव पड़ा?

COVID-19 का कैरियर पर खासा प्रभाव तो नहीं पड़ा,लेकिन मेरे जीवन पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा। COVID-19 के दौरान मुझे अपने आप को जानने का समय मिल गया। इस दौरान मुझे टाइम मिल गया की मैं अपने आप को समझ सकूं और भविष्य में आने वाली सभी समस्याओं को लिए पहले से ही तैयार रहूं। मैंने इस दौरान गीता पढ़ा,महाभारत देखा,मैंने इन सबसे भी ज्ञान अर्जित किए। बाकी इस दौरान तो पूरी दुनिया ही रुक गई,सबके काम पर असर पड़ा उसी प्रकार मेरे कैरियर पर भी इसका असर पड़ा।

आपका रोल मॉडल कौन है?

मेरे रोल मॉडल मेरे पापा है, मैं हर छोटी , बड़ी चीज उनसे ही सीखता हूं। किसी भी परिस्थिति को कैसे संभालना है? यह सब कुछ मैंने उन्ही से सीखा है और मैं आज भी उनसे सीखता आया हूं।

विनय कुमार पांचाल

आपके परिवार का कैसा सपोर्ट रहा?

मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है,और आज भी करते है। क्योंकि मेरे परिवार को पता था कि मुझे क्या करना है इसीलिए किसी ने मुझे इसके लिए टोका नहीं की मैं फिल्मों में ही क्यों जाना चाहता हूं। मेरी मम्मी का भी बड़ा सहयोग रहा है,उनकी सहायता की ही बदौलत मैं मुंबई आ सका। मैं आज जो कुछ भी हूं और आगे जो कुछ भी रहूंगा उसमे मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *