Praveen Chauhan iti
प्रवीण चौहान

Iti result: गोरखपुर जिले के उरुवा बाजार थाना क्षेत्र के असिलाभार ग्राम के निवासी प्रवीण चौहान पुत्र श्री राम भारत ने अपने स्थानीय आईटीआई संस्थान श्री कृष्णदेव आईटीआई बैदौली,गोरखपुर में सबसे ज्यादा अंक हासिल करके अपने पिता को गौरवान्वित किया है। प्रवीण चौहान ने 88.43 प्रतिशत अंक हासिल करके नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से संबंधित आईटीआई संस्थान में टॉप किया है।

आपको बता दे भारत में आईटीआई बहुत ज्यादा डिमांडिंग और पॉपुलर कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास अपना कार बनाने के लिए तमाम रास्ते खुले रहते है। आईटीआई कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरियों और प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। आईटीआई का कोर्स 8वीं या 10वीं पास करने के बाद किया जा सकता है। इसे निजी एवम सरकारी दोनो प्रकार की संस्थाओं में किया जा सकता है।

वैसे तो आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन से लेकर कंप्यूटर तक के कई सारे अनुभाग है,लेकिन प्रवीण चौहान ने सबसे ज्यादा पावरफुल फिटर से आईटीआई में टॉप किया है। रिजल्ट आने के बाद प्रवीण चौहान को कई कंपनियों से वैतनिक इंटर्नशिप के लिए आमंत्रण आया है लेकिन प्रवीण चौहान अभी आगे अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Join the Conversation

8 Comments

    1. हमने पुष्ट होने और संस्थान के सभी बच्चों का परिणाम देखने के बाद ही इस आर्टिकल को प्रकाशित किया गया है।

  1. Ab magazine Wale bhi paise lekar chaapne lage,honharon ki jagah iti topper jisne institute top Kiya uska daal rahe hai

  2. Bhai mujhe lga ladke ne 98 ya 99 % mark lakar top Kiya hoga par yeh to 89 me hi top kar gaya

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *