RAILWAY JOBS

Railway Jobs 2023 :  ऐसे युवा जो 10वीं पास और आईटीआई की डिग्री हासिल किए हुए है और अपने लिए रोजगार के अवसर को तलाश कर रहे है,तो उनके लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड(RAILWAY RECRUITMENT BOARD) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस नोटिफिकेशन के रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2096 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती करने की बात कही है। आपको बता दे जो भी कैंडिडेट दसवीं पास होने के साथ आईटीआई की डिग्री भी यासिल किए हुए है। वह 10 फरवरी 2023 तक rrcactapp.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Railway Recruitment Board, भर्ती का विवरण

कुल पदों की संख्या – रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कुल पदों की संख्या 2,026 है।

पदों का विवरण

SCR TRADE NAMENUMBER OF POST
AC MECHANIC 250
CARPENTER18
DIESEL MECHANIC 531
ELECTRICIAN1019
ELECTRONIC MECHANIC 92
FITTER1460
MACHINIST71
MACHANIC MACHINE TOOL MAINTENANCE (MMTM)05
PAINTER24
WELDER553
TOTAL NUMBER OF POSTS 2026
DETAILS OF RRB APRENTICE POSTS

आवेदन शुरू होने की तारीख – 10 जनवरी 2023

आवेदन करने की अंतिम तारीख – 10 फरवरी 2023

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसके पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। तभी वह इस पद पर आवेदन के लिए योग्य होगा।

आयु सीमा – इस पद के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखा है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क – रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अप्रेंटिस पदों की वेकेंसी के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,विकलांगता की श्रेणी में आने वाले और महिलाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *