विराट कोहली
Photo: IPL/T20

IPL: किसी भी बल्लेबाज के लिए 99 रन पर आउट होना बहुत दुख की बात होती है। जब बल्लेबाज केवल 1 रन से अपने शतक से चूक जाता है,तो उसके दुख की सीमा नहीं रहती है। आईपीएल जैसे क्रिकेट लीग में यह वाक्य अब तक पांच बार हो चुका है। आज हम उन पांचों बल्लेबाजों के बारें में बात करेंगे,जो अपने शतक से केवल 1 रन से चूक गए थे।

1.विराट कोहली

आईपीएल जैसे लीग में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली थे,जो साल 2013 के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एक मैच में 99 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली तत्कालीन समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान भी थे।

2. पृथ्वी शॉ

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट हो चुके है। पृथ्वी शॉ आईपीएल 2019 के दौरान दिल्ली कैप्टिल्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। पृथ्वी आईपीएल में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।

3. ईशान किशन 

बांए हाथ के प्रतिभावान बल्लेबाज हैं ईशान किशन भी आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट हो चुके है। ईशान किशन आईपीएल के 13वें सत्र साल 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। जिसके बाद यह मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा था।

4. क्रिस गेल

आईपीएल के महान खिलाड़ियों में से एक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल के 13वें सीजन साल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए,राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। क्रिस गेल आईपीएल में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने।

5.ऋतुराज गायकवाड़

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल के इसी सत्र में ही 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ 99 रन के निजी स्कोर पर शिकार हो गए और अपने शतक से एक रन पीछे रह गए।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *