Ind vs Sa t20i Dinesh Karthik
अर्धशतक लगाने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते दिनेश कार्तिक (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)

भारत क्रिकेट टीम में पिछले साल जुलाई से लेकर अब तक कुल 8 कप्तानों ने भारतीय टीम की अगुवाई की है ऐसे में अब खबर आ रही है,की दिनेश कार्तिक भी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

जी हां दिनेश कार्तिक भी अब भारत को अगुवाई करते हुए दिखेंगे लेकिन वह कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं बल्कि इंग्लैंड दौरे के दौरान दो वार्म अप मुकाबलों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड से टी 20 सीरीज शुरू होने से पहले भारत को 1 जुलाई को डर्बीशायर और 3 जुलाई को नोटिंघमशायर के खिलाफ दो अभ्यास मुकाबले खेलने है। जिसमे दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

ऐसा माना जा रहा था, की हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में टी 20 सीरीज शुरू होने से पहले खेले जाने वाले दो वार्म अप मुकाबलों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे लेकिन अब खबर सामने आ रही है,की हार्दिक पांड्या को अभ्यास मैचों से आराम दे दिया गया है और अब सीनियर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

पिछले एक साल में इन कप्तानों ने को है भारतीय टीम की अगुवाई

पिछले एक साल के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई 8 कप्तान कर चुके है। पिछले साल जुलाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेली थी,जिसमे शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था। उस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत की जिसमे भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली ने किया। सीरीज के बाद भारत से सीधे टी 20 वर्ल्ड कप खेला वहां पर भी भारतीय टीम की अगुवाई विराट ने ही किया था। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से टी 20 सीरीज खेली जिसमे रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखे।

टी 20 सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली,जिसमे पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखे। न्यूजीलैंड के भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने गई। जहां दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली के अनफिट होने के कारण केएल राहुल ने भारतीय टीम की अगुवाई किया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में भी केएल राहुल ने कप्तानी किया। आईपीएल के बाद जब फिर से क्रिकेट शुरू हुआ तब रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में ऋषभ पंत कप्तानी करते हुए दिखे और आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने कप्तानी किया। वहीं पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का एक मुकाबला नही खेला गया था। जिसे अब इंग्लैंड के साथ खेला जा रहा है और रोहित शर्मा की अनफिट होने के कारण जसप्रीत बुमराह भारत की अगुवाई कर रहे है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *