CWG 2022,INDIAN WOMEN CRICKET TEAM
भारत की महिला क्रिकेट टीम,फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई

CWG 2022,IND W vs ENG W : भारत और इंग्लैंड के बीच आज कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और हारने वाली टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी। आपको बता दे इंग्लैंड की टीम अपने घर में खेल रही है। जिससे भारतीय टीम  को इंग्लैंड की टीम को उसके घर ने हराना आसान नहीं होने वाला है। भारत ने ग्रुप स्टेज के दौरान पाकिस्तान और बारबाडोस को हराया था। जबकि उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों का हार का सामना करना पड़ा। वही इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज के दौरान अपने ग्रुप की सभी टीमों न्यूजीलैंड,साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को सबको हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया।

भारत की महिला क्रिकेट टीम को उम्मीद हैं,की वह इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में ही हराकर फाइनल में जगह बनाएगी और गोल्ड मेडल की लड़ाई लड़ने उतरेगी।

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अपने दो मुकाबले पाकिस्तान और बारबाडोस के खिलाफ जीते थे,लेकिन दोनो ही टीमें कमजोर थी। इसलिए भारत को इंग्लैंड की टीम से मजबूती से लड़ना होगा। यदि भारत सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड से हार जाती है,तब भी उसके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका मिलेगा लेकिन भारत की नजर पूरी तरह से गोल्ड मेडल पर टिकी होगी। भारत की गेंदबाजी आक्रमण ने श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। खासतौर पर रेणुका सिंह ठाकुर भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रही है। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी किया है और इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनी है। रेणुका सिंह ठाकुर ने 3 मुकाबलों में 9 विकेट लिए है। जिनमे ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस के खिलाफ चार -चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के पास भी बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है साथ में उनके पास होने एडवांटेज भी है पर इसके बावजूद भारत उसपर भरी पड़ेगा ऐसा भारतीय क्रिकेट फैंस का मानना है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *