Team India
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)

Team India: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो चुका है। एशिया कप में मिली हार के बावजूद भी भारतीय टीम के स्क्वाड में बहुत ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में केवल दो खिलाड़ियों में बदलाव हुआ है।

स्पिनर रवि बिश्नोई की जगह तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की वापसी हुई है,जबकि आवेश खान की जगह भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की है।

आज बात हम टीम सिलेक्शन पर नहीं करेंगे आज हम बात करने जा रहे ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं और इससे पहले उन्होंने आईसीसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चैंपियन टीम का हिस्सा रहे है। गौरतलब यह है को चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद भारतीय टीम ने कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल यह खिलाड़ी है वर्ल्ड चैंपियन

1- विराट कोहली(2011 विश्व कप,2013 चैंपियंस ट्रॉफी)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी20 वर्ल्ड 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य भूमिका निभाएंगे। 

विराट कोहली इससे पहले दो बार आईसीसी इवेंट में चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके है। विराट कोहली 2011 में आईसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा थे और फाइनल मुकाबले में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसके अतिरिक्त विराट कोहली 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। 

2- रोहित शर्मा(2007 टी20 वर्ल्ड कप,2013 चैंपियंस ट्रॉफी)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई कर हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

रोहित शर्मा भी दो बार आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके है। रोहित शर्मा 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियंस टीम के न सिर्फ हिस्सा थे बल्कि टीम को चैंपियन बनाने में अच्छा योगदान भी दिया।

3- रविचंद्रन अश्विन (2011 विश्व कप,2013 चैंपियंस ट्रॉफी)

रविचंद्रन अश्विन आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

रविचंद्रन अश्विन इससे पहले कई बार आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके है और दो बार चैंपियन भी रह चुके है। अश्विन 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

4- दिनेश कार्तिक (2007 टी20 वर्ल्ड कप,2013 चैंपियंस ट्रॉफी)

दिनेश कार्तिक ने भी तीन साल बाद भारतीय टीम के स्क्वाड में जगह बनाई और उसके बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा है।

दिनेश कार्तिक भी कई बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है। दिनेश कार्तिक 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके है और यह दोनो टूर्नामेंट भारतीय टीम ने जीते थे।

5- भुवनेश्वर कुमार (2013 चैंपियंस ट्रॉफी)

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए पिछले एक दशक से मुख्य गेंदबाज बने हुए है। भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी हालांकि सुपर 4 के दौरान श्रीलंका और पाकिस्तान दोनो ही टीमों के खिलाफ 19वां ओवर इनके लिए अच्छा नहीं रहा था। उसके बावजूद भुवनेश्वर कुमार एशिया कप 2022 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

भुवनेश्वर कुमार ने इससे पहले कई आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे है लेकिन साल 2013 में आईसीसी द्वारा आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को जीत दिलाने ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी।

इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में शामिल पांच खिलाड़ियों ने आईसीसी के टूर्नामेंट में चैंपियन बनने का लुत्फ उठाया है।

Report – VINIT TRIPATHI

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *