INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज़ शुक्रवार 22 जुलाई से हो रहा है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम मिला है। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति उनके साथी शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज में पहुंच चुकी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ज्यादातर बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा,विराट कोहली,ऋषभ पंत,जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। टी 20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान रोहित शर्मा,ऋषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी जुड़ेंगे वहीं जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को टी 20 से भी आराम दिया गया है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन कैसा प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतरेंगे इसकी चर्चा सभी क्रिकेट एक्सपर्ट कर रहे है। हम आप क्रिकेट के पंडितों द्वारा बताए गए संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।

IND vs WI: भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में संभावित प्लेइंग इलेवन

1.शिखर धवन

शिखर धवन इस पूरी ओडीआई सीरीज में कप्तान के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं टीम में वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे।

2.ईशान किशन

ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में बेहतरीन पारी खेली थी। जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वह केवल एक मुकाबले में ही दिखे थे। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ईशान किशन की खेलने की प्रबल संभावनाएं है। वह विकेटकीपिंग के साथ – साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में दिखाई दे सकते है।

3.दीपक हुड्डा 

दीपक हुड्डा को जीतने भी मौके मिले है,उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया जिसके चलते विराट की अनुपस्थिति में वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है।

4. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में केवल एक मुकाबले में ही खेलते हुए दिखाई दिए। जिसमे उन्हें बल्लेबाजी नही मिली थी। श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है।

5. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन तीसरे टी 20 में खेली गई शतकीय पारी को नही भुलाया जा सकता है। वह लंबे समय से भारत के लिए अच्छा कर रहे है। वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है।

6. संजू सैमसन / शुभमन गिल

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल अथवा संजू सैमसन को खेलाया जा रहा है।

7.रविन्द्र जडेजा

रविंद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे और गेंद से भी कमाल करते हुए नजर आ आएंगे।

8. शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी और एक कंप्लीट गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से किसी एक को पिच कंडीशन के अनुसार खेलाया जा सकता है। अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी करते है और बल्ले से भी रन बना सकते है। जबकि शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से रन बना सकते है।

9.मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज बतौर मुख्य गेंदबाज उतारे जा सकते है। क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है और वह टी 20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे है,ऐसे में मोहम्मद सिराज का खेलना तय है।

10. प्रसिद्ध कृष्णा

एक तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम में शामिल होंगे। हालांकि इनका खेलना अभी पूर्ण रुपए तय नहीं है। यदि अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जाएगा तो प्रसिद्ध कृष्णा बाहर हो सकते है। फिलहाल प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने की प्रबल संभावनाएं है।

11.यजुवेंद्र चहल

यजुवेंद्र चहल बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल होंगे,उनका खेलना तय है। यजुवेंद्र चहल फॉर्म में भी है हालांकि यजुवेंद्र चहल के खेलने से अक्षर पटेल का पत्ता कट सकता है,क्योंकि चहल के अतिरिक्त उपकप्तान जडेजा बेहतरीन स्पिन गेंदबाज है,ऐसे में एक साथ तीन स्पिन गेंदबाज खेलते हुए शायद दिखाई न दे। क्योंकि दीपक हुड्डा खुद एक ऑल राउंडर है और जडेजा भी शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी बेहतरीन कर सकते है।

IND vs WI: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान),रविन्द्र जडेजा(उपकप्तान),ईशान किशन(विकेटकीपर),दीपक हुड्डा,श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन,रविन्द्र जडेजा,शार्दुल ठाकुर,मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा,यजुवेंद्र चहल 

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *