IND vs WI 2nd Odi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे ओडीआई मुकाबले का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहले दो ओडीआई मैचों में जीत के बाद सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपना सौवां वनडे मैच खेल रहे शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली। शाई होप ने 135 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली,जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 77 गेंदों में 74 रन बनाए। इन दोनो बल्लेबाजों के नायब पारियों और अन्य बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 311 रन बनाए और भारतीय टीम के सामने 312 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर को तीन,यजुवेंद्र चहल,अक्षर पटेल,दीपक हुड्डा को एक – एक सफलता प्राप्त हुई।
312 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। धवन विकेट पर संघर्ष करते दिखे और 31 गेंदों पर महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने 49 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान किया। सूर्यकुमार यादव का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम को लक्ष्य के करीब ले गए। अंत में अक्षर पटेल ने 35 गेंदों में 5 छक्कों से सजी 65 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। भारत ने 2गेंद शेष रहते 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और इस मुकाबले के साथ – साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा जमाया। अक्षर पटेल को मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यदि अक्षर पटेल की बात करें तो उनके टीम में होने पर भी सवाल उठाया जा रहा था लेकिन अक्षर ने बल्ले से बेहतरीन पारी खेलकर सबके मुंह पर ताला लगा दिया और कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने एक और ओडीआई श्रृंखला अपने नाम कर दिया है। भारत अब बुधवार को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। बुधवार को ओडीआई श्रृंखला का अंतिम मुकाबला खेला जाना है। उसके बाद 29 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमे रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
33 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 177 रन पर तीन विकेट है। शाई होप 80 तथा कप्तान निकोलस पूरन 19 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है।
भारत की ओर से अक्षर पटेल,दीपक हुड्डा और यजुवेंद्र चहल को एक – एक सफलता मिली है। वही तेज गेंदबाज आवेश खान,जो इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे है। वह अभी अपने पहले ओडीआई विकेट की खोज कर रहे है।
32 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 175 रन पर 3 विकेट है। शाई होप धीरे धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे है।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाई होप 36 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। वहीं दूसरे छोर पर एस ब्रुक 7 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे है।
10 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 70 रन पर एक विकेट है। भारत की ओर से एकमात्र सफलता दीपक हुड्डा ने लिया है।