Ind W vs Aus w
कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान का शुरुआत करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : कामनवेल्थ गेम्स का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिघम में हो रहा है,इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में लंबे समय के अंतराल के बाद क्रिकेट की वापसी हुई है। जिसमे केवल इस बार महिला क्रिकेट की टीम की प्रतिभाग करेगी,क्योंकि आईसीसी ने पुरुषों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं बनाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ ग्रुप ए में स्थान दिया गया है। यह टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाना है जिसमे वह तीनों ही टीमों के साथ दो – दो हाथ करेगी,लेकिन अपने कॉमनवेल्थ गेम्स के अभियान को शुरुआत भारतीय महिला क्रिकेट टीम,विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के साथ करेगी। 

आपको बता दें,ऑस्ट्रेलिया आईसीसी द्वारा आयोजित 2020 महिला टी 20 विश्व कप की विजेता है। वहीं भारत पिछले टी 20 विश्व कप में उपविजेता रही थी। उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस वर्ष टी 20 फॉर्मेट आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया को टीम को हराकर भारत फाइनल में हार का बदला लेगी। अगर भारत की बात करें,तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्री मैच कांफ्रेंस में कहा की, भारतीय टीम अभी केवल अपने आगामी मैच पर ही फोकस कर रही है। हमारे पास सभी टीमों के लिए अलग प्रकार की योजनाएं हैं लेकिन अभी हम केवल होने वाले मैच पर फोकस करेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम में आंकड़ों में कौन है भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम कुल 23 बार अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में आमने – सामने हुई है। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 16 बार बाजी मारी है,तो वहीं भारतीय टीम को महज 6 बार जीत मिली है और एक मुकाबले में कोई परिणाम नहीं आ सका था। इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत है और भारत से बहुत आगे है। जहां भारत केवल छः मुकाबले जीतने में कामयाब रहा है,तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 16 बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को धूल चटाई है। ऐसे में भारत की महिला क्रिकेट टीम इस मुकाबले को जीतकर इन आंकड़ों में सुधार करना चाहेगी।

Advertisements

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का मैच?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेलेंगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के मुकाबले भारतीय समयानुसार कब शुरू होंगे?

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला किसी टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला सोनी सिक्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते है। यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारित किया जा सकता है,किंतु इसका कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

Advertisements

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *