T 20 World Cup : भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है,हालांकि भारतीय टीम की अतिरिक्त भी अन्य टीमें भी अपनी टीम के खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है,लेकिन भारत की परेशानी अब बढ़ती ही जा रही है। एशिया कप के दौरान ही रविन्द्र जडेजा घुटनों की चोट की वजह से एशिया कप समेत पूरे विश्व कप से बाहर हो गए। वहीं टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वाड चुने जाने के बाद सभी प्रशंसक चुने हुए सभी खिलाड़ियों के लिए प्रार्थना कर रहे थे की सभी खिलाड़ी फिट और फॉर्म में रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले ही दीपक हुड्डा चोटिल होकर बाहर हो गए। दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला से ही बाहर हो है।

इससे पहले टीम हुड्डा की चोटों से उबर सके,भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टॉस के समय रोहित शर्मा ने बताया की बुमराह मैच के लिए फिट नहीं है। कप्तान ने बुमराह के जगह टीम में दीपक चाहर को मौका दिया। दीपक ने अच्छी गेंदबाजी भी किया और मिले हुए मौके को पूरी तरह से भुनाया भी लेकिन सवाल यह है की बुमराह दूसरे मैच से पहले फिर हो सकेंगे या फिर बुमराह आने वाले टी 20 विश्व कप से भी बाहर हो जायेंगे।

यदि ऐसा हुआ तो भारतीय टीम की गेंदबाजी एक बार फिर से कमजोर दिखाई देने लगेगी। हालांकि बुमराह के विकल्प में भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास स्टैंडबाई में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के रूप में दो विकल्प मौजूद है लेकिन मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही घरेलू श्रृंखला से कोविड – 19 पॉजिटिव आने के कारण बाहर हो गए है।

बुमराह के अतिरिक्त दीपक हुडा का भी चोटिल होना भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है हालांकि भारतीय टीम को अभी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने में 10 दिन से अधिक का समय बचा हुआ है ऐसे में दीपक हुडा और जसप्रीत बुमराह दोनो पूरी तरह से फिट होकर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो,भारतीय टीम मैनेजमेंट और भारत के क्रिकेट फैंस को यहीं उम्मीद है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *