ZIM vs BAN
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

ZIM vs BAN : बांग्लादेश और जिम्बांब्वे के बीच खेले जा रहे 3 टी20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने जिम्बांब्वे को 7 विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद श्रृंखला 1-1 के बराबरी पर का रुकी है। अब श्रृंखला का फैसला अंतिम मुकाबले से होगा,जो 2 अगस्त को खेला जाएगा। जिम्बांब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाज एम होसेन ने पहली ही गेंद पर जिम्बांब्वे को झटका दे दिया और 5 के स्कोर पर ही पहले ओवर की अंतिम गेंद पर दूसरा झटका लग गया। जिसके चलते पूरी जिम्बांब्वे की टीम दबाव में आ गई। एम होसेन यहीं पर नहीं रुके और जिम्बांब्वे की टीम का एक छोर से विकेट गिराते रहे। दूसरी छोर पर सिकंदर राजा ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सिकंदर के अतिरिक्त बर्ल ने 31 गेंदों में 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। दोनो को पारी के बदौलत जिम्बांब्वे की टीम जैसे – तैसे निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई। बांग्लादेश को तरफ से गेंदबाजी में एम होसेन ने बेहतरीन स्पेल डाला और 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट झटके। होसेन के अतिरिक्त महमूद और मुस्तफिजुर को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की,लक्ष्य बड़ा नही था,इसलिए ज्यादा जोखिम नहीं उठाए। बांग्लादेश का पहला विकेट 37 के स्कोर पर साहिरार के रूप में गिरा,उसके बाद सलामी बल्लेबाज लिटन दास के साथ हक़ ने 41 रनों की साझेदारी निभाई। 78 के टीम स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट सलामी बल्लेबाज लिटन दास के रूप में गिरा,जिन्होंने 33 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाएं। वह बांग्लादेश के टॉप स्कोरर भी रहे।  लिटन दास के बाद हक़ भी 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद ए होसेन और एन शंतो ने 46 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को 15 गेंद पहले 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। ए होसेन ने 30 रनों की नाबाद पारी खेली,जबकि एन शंतो ने नाबाद 19 रन बनाए। जिम्बांब्वे की तरफ से गेंदबाजी में नगरावा, एस विलिम्स और सिकंदर रज़ा को एक – एक सफलता प्राप्त हुई।

अब अगला और श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 2 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब के ग्राउंड पर खेला जाएगा। जिसमे सीरीज के विजेता का निर्णय होगा,दोनो ही टीमें सीरीज जीतने का पूरा प्रयास करेगी। बांग्लादेश के लिए यह टी20 सीरीज एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनो के लिए महत्वपूर्ण है,जबकि जिम्बाब्वे की टीम का पूरा फोकस वर्ल्ड को लेकर है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *