Ind vs Sa t20 series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचिन की सीरीज 9 जून से खेली जाएगी। क्रिकेट के बड़े – बड़े विशेषज्ञ अपनी – अपनी टीम बनाकर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का अनुमान लगा रहे है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल सबके सामने यह आ रहा है,की आखिर टीम में विकेटकीपर के रूप में किसे रखा जायेगा?
यह सवाल लाजमी है,क्योंकि एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार भारतीय टीम के नियमित विकेटकीपर के रूप में अपना योगदान देते आए है,तो वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) के समय से ही दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) एक वैकल्पिक विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल होते रहे है, लेकिन इस बार दिनेश कार्तिक ने आईपीएल अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है।
दिनेश कार्तिक ने अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच 2019 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला था। यहीं मैच भारत के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। लोग यह मुकाबला दिनेश कार्तिक का अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला मानने लगे थे। भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञों भी मानने लगे थे,की दिनेश को अब क्रिकेट से सन्यास ले लेना चाहिए पर दिनेश ने ऐसा नहीं किया और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बनाई है। अब बस इंतजार उन्हें प्लेइंग इलेवन का है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी,ऋषभ पंत,लोकेश राहुल के होने के बावजूद दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस मुकाबले में धोनी को छोड़कर सभी विकेटकीपर बल्लेबाज एक बल्लेबाज के रूप में ही टीम में शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में भी कुछ ऐसा होने वाला है। प्रशंसकों के मन यह सवाल है,की आखिर कौन करेगा विकेटकीपिंग तो इसका साधारण सा जवाब यही रहेगा,जो हर क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे है। ऋषभ पंत ही विकेटकीपर के तौर पर दिखाई दे सकते है। क्योंकि ऋषभ पंत इस श्रृंखला में उपकप्तान के रूप में चयनित है,उनका प्लेइंग इलेवन में रहना तो तय साथ ही वह विकेटकीपिंग भी कर सकते है। वहीं दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाज के रूप में टीम के पारी को बेहतरीन अंदाज में फिनिश करने के लिए टीम में खेल सकते है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में भी प्लेइंग इलेवन में एक साथ चार विकेटकीपर खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इस सीरीज में लोकेश राहुल को चयनकर्ताओं ने कप्तान बनाया है,राहुल खुद एक विकेटकीपर है। वहीं उनके साथ एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन टीम का हिस्सा हो सकतें है। ईशान भी एक विकेट कीपर है। बाकी बचे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक यह दोनों ही बेहतर बल्लेबाज होने के साथ – साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर है। यह दोनों भी एक साथ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है।