संदेश

कल भारत सरकार ने देसी व्हाट्सएप संदेश को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का पूरा नाम गवर्मेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GOVERNMENT INSTANT MASSEGING SYSTEM) है। यदि आप बीते दिनों व्हाट्सएप की प्राइवेसी और पॉलिसी से परेशान हो चुके है तो राष्ट्रीय सूचना केंद्र भारत सरकार द्वारा लॉच ऐप संदेश(GIMS) को चला सकते है। इस ऐप को नेशनल इंफॉर्मेशन सेन्टर (NIC) द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप को सरकारी कर्मचारी के अतिरिक्त आम नागरिक भी चला सकते है। संदेश (GIMS) ऐप को भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना केंद्र(NIC) द्वारा डेवलप किया गया है इसलिए आप इस ऐप पर विश्वास कर सकते है।

संदेश ऐप कहां से करें डाउनलोड?

यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे आप GIMS के पोर्टल से सीधे डाउनलोड करना पड़ेगा। इस ऐप को चलाने के लिए एंड्रॉयड का 5.0 वर्ज़न या इससे ज्यादा होना चाहिए। जबकि आईओएस 12 या इससे अधिक होना चहिए। इस ऐप को आप इस लिंक https://www.gims.gov.in/dash/dlink पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है।

कैसे करे साइन अप?

संदेश(GIMS) में साइन अप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस में ऐप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है। इसके बाद आपको अपना ईमेल या फिर मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद आपको एक 6 अंको का ओटीपी डालना होगा,ओटीपी डालने के बाद आपको GENDER चयन करना होगा। उसके बाद आप अपना नाम और फोटो डालना है फिर आपको अपने मोबाइल डिवाइस से कॉन्टैक्ट सिंक कर सकते है। कॉन्टैक्ट सिंक करने का काम आप मैनुअली भी कर सकते है। इसके अतिरिक्त इस ऐप में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का भी ऑप्शन आता है। यह ऐप व्हाट्सएप के जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स भी है। जैसा कि हमने पहले ही आपको बता दिया कि इस ऐप में आप अपना मोबाईल नंबर भी डालकर साइन इन हो सकते है और ईमेल के द्वारा भी साइन इन कर सकते है। 

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *