Whatsapp trick
Whatsapp trick: जरूरी मैसेज को कैसे सेव करें?बिना किसी स्क्रीनशॉट के,बस फॉलो करें कुछ आसान से टिप्स

Whatsapp trick: जरूरी मैसेज को कैसे सेव करें?बिना किसी स्क्रीनशॉट के,बस फॉलो करें कुछ आसान से टिप्स,व्हाट्सएप,अब हर आदमी की निजी जिंदगी का हिस्सा है,व्हाट्सएप मैसेंजर प्रत्येक एंड्रॉयड और आईओएस यूजर का फेवरेट ऐप बनता जा रहा है। अब व्हाट्सएप के द्वारा लोग अपने दोस्तो,परिवार एवम सहकर्मियों के साथ हमेशा जुड़े हुए होते है।

व्हाट्सएप अब धीरे – धीरे सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप बनता जा रहा है। हालांकि इसी व्हाट्सएप ऐप में कभी – कभी  जरूरी कोई हमे जरूरी मैसेज भेजता है,यदि उस मैसेज की जरूरत हमे कुछ दिनों के बाद लगती है,तो हमे उस मैसेज को खोजने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग जरूरी मैसेज के स्क्रीनशॉट लेकर उसे सवे कर लेते है। कभी – कभी जरूरी मैसेज के स्क्रीनशॉट्स हमारी गोपनीयता के लिए भी खतरा साबित होते है। जबकि व्हाट्सएप में ही जरूरी मैसेज को सेव करने के लिए फीचर पहले से ही मौजूद है। जिनका उपयोग करना यदि आप नहीं जानते और आपको जरूरी मैसेज को सेव करने के लिए या तो उसका स्क्रीनशॉट लेते है या फिर उसे उसी तरह साधारण चैट की तरह ही छोड़ देते और फिर जरूरत के समय इस मैसेज को देखने में आपको दिक्कत होती है,तो आज हम आप के इसी प्रकार के परेशानी का हल लेकर आए है,जिससे आप अपने जरूरी मैसेज को व्हाट्सएप में ही बिना किसी दिक्कत के सेव के लेंगे । बस आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।

व्हाट्सएप के महत्वपूर्ण मैसेज को बिना स्क्रीनशॉट लिए कैसे सुरक्षित करें?

  1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप को खोलना है
  2. फिर आपको इस कॉन्टैक्ट के चैट को खोलना है,जिसका मैसेज आप सेव करना चाहते है।
  3. अब आपको उस मैसेज पर टैप करना होगा,जिसको सेव करना है।
  4. मैसेज को टैप करने के बाद आपको ऊपर एक ? का आइकन दिखेगा उस पर टैप कर देना है।

अब आपका मैसेज बिना स्क्रीनशॉट लिए व्हाट्सएप में ही सेव हो गया है।

व्हाट्सएप में सेव किए हुए स्टार मैसेज कैसे देखे?

  1. अब पुनः आपको अपने व्हाट्सएप में जाना है
  2. आपको व्हाट्सएप में उपर थ्री डॉट वाले आइकन पर टैप करना है।
  3. वहां पर आपको Starred Messages वाले ऑप्शन पर टैप करना है जिसके बाद से आपको वह सभी मैसेज दिखने लगा जाएंगे जिनको आपने अपने व्हाट्सएप पर सेव किया है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *