डीएसएसएसबी

डीएसएसएसबी ने आज कई पदों पर भर्तियां निकाली है,जिसमे टीजीटी की सबसे ज्यादे 6258 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अतिरिक्त प्राइमरी सहायक अध्यापक के लिए 554 पद तथा नर्सरी सहायक अध्यापक के लिए 74 जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एलडीसी के लिए कुल 278 पद एवम हेड क्लर्क के लिए 12 पद,काउंसलर के लिए 50 पद तथा पटवारी के लिए 10 पदों पर भर्तियां निकाली है। आप 25 मई से 24 जून 2021 के बीच का आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी को 100 रुपए देने होंगे जबकि एससी और एसटी के लिए कोई शूल निर्धारित नहीं है।

जाने आवेदन करने के लिए सभी पदों पर कितनी योग्यता निर्धारित की गई है? 

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – इसके लिए आवेदक को अपने संबंधित विषय से ग्रेजुएशन चाहिए। इसके अतिरिक्त शिक्षण कराने का डिग्री अथवा डिप्लोमा अनिवार्य है तथापि आवेदक सीटेट एग्जाम पास किया होना चाहिए।

प्राइमरी सहायक अध्यापक – इसके लिए आवेदक को 12 वीं पास एवम डी एल एड अथवा बीएड की डिग्री होना आवश्यक है। इस पद पर भी आवेदन करने के लिए सीटेट एग्जाम पास होना अनिवार्य है।

नर्सरी सहायक अध्यापक – इस पद के लिए आवेदक को 10+2 पास होना चाहिए तथा उसके पास एनटीटी की ट्रेनिंग या फिर बीएड एग्जाम पास किया हुआ होना चाहिए।

जूनियर सेक्रेट्रियल असिस्टेंट एलडीसी – इस पद पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी 10 वीं पास होना चाहिए तथा उसे 35 वर्ड पर मिनट के हिसाब से अंग्रेजी टाइपिंग आना चाहिए अथवा 30 वर्ड पर मिनट के हिसाब से हिंदी टाइपिंग आना चाहिए।

काउंसलर – इस पद के लिए केवल मनोविज्ञान में स्नातक अथवा परास्नातक किए हुए अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है।

हेड क्लर्क – इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक की डिग्री होना चाहिए,इसके अतिरिक्त उसके पास कंप्यूटर चलाने की जानकारी होनी चाहिए।

पटवारी – इस पद के लिए केवल अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए।

सभी पदों के लिए आवेदन डीएसएसएसपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनांक 25 मई से 24 जून 2021 के बीच किया जाएगा।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *