प्रतिज्ञा 2
Pratigya 2 Written Update

प्रतिज्ञा 2: 26 मार्च के एपिसोड में क्या हुआ? सबने कैसी होली खेली? कृष्णा ने प्रतिज्ञा से अंतिम सबूत के राज को जानने के लिए क्या किया? कृष्णा ने अपने बेटे को बचाने के लिए कौन सा अंतिम उपाय लगाया है? इन सभी सवालों के जवाब इस एपिसोड में आपको मिलेगा। आप टीवी पर इस धारावाहिक को आज रात 08.30 बजे स्टार भारत पर देख सकते है। आइए पढ़ते है प्रतिज्ञा 2: 26 मार्च के एपिसोड की पूरी कहानी हिंदी में लिखित अपडेट के साथ ( Pratigya 2,26 March Episode Written Update in Hindi)

प्रतिज्ञा 2: 26 मार्च के एपिसोड की कहानी ( Pratigya 2,26 March Episode Written Update in Hindi)

कहानी की शुरुआत में कृष्णा गर्व को समझा रहा होता है,और वह गर्व से वादा करता है,की उसे कुछ नहीं होगा। उसके बाद दोनो होली खेलने चले जाते है। सभी लोग होली खेल रहे होते है,कृष्णा को सूझता है की वह प्रतिज्ञा से इस आखिरी सबूत के बारे में पूछने की ठानता है,इसके लिए वह प्रतिज्ञा को ठंढाई में नशीली दवा डालकर पिलाने के लिए ले जाता है।

वह प्रतिज्ञा को ढूंढ रहा होता है,तभी कृति कृष्णा से वह गिलास छीन लेती है,और पीने जाती है,लेकिन कृष्णा वह ग्लास वापस ले लेता है। कृष्णा फिर प्रतिज्ञा को ठंडाई पिलाने के लिए दौड़ता है,लेकिन वह ठंडाई नहीं पीती है

कुछ देर बाद वह प्रतिज्ञा को अपने बाहों में जकड़ लेता है,और कहता है की तब तक नही छोडूंगा जब तक तुम इसे पियोगी नहीं। सभी लोग कृष्णा और प्रतिज्ञा को देखने लगते है,फिर ठकुराइन प्रतिज्ञा पर तंज कसती है। अपनी सास के तंज के कारण प्रतिज्ञा ठंडाई पीने के लिए तैयार हो जाती है,वह ठंडाई जैसे ही पीती है वैसे ही मुनिया री मुनिया,बद्री की दुल्हनिया गाना बजाने लगता है।

होली के बीच में ही कुछ लोग नशे में लिप्त होकर कोमल पर रंग डालना चाहते है,किंतू वहां नए किरदार के रूप में एंट्री करने वाले आदर्श कोमल के आगे खड़ा होकर सभी रंगों को अपने उपर ले लेता है। उसके बाद आदर्श ने रंग डालने वाले लोगो को हिदायत देकर कोमल पर रंग न डालने को कहता है,और दूसरी ओर जाने को कहता है। फिर होली खेलते – खेलते शाम हो जाती है।

अगले दृश्य में होली समाप्त हो गई होती है,कृष्णा और प्रतिज्ञा अपने घर के सामने खड़े होते है,प्रतिज्ञा नशे में होती है,और झूमती है तथा नाचती है। कृष्णा उससे अंतिम सबूत के बारे में जानकारी लेने की कोशिश करता है,लेकिन प्रतिज्ञा नशे में होते हुए भी कुछ नहीं बताना चाहती है। कृष्णा उसके लिए और ठंडाई लता है,और पीला देता है फिर प्रतिज्ञा को केस ना लड़ने की नसीहत देता है,किंतू प्रतिज्ञा नशे में भी केस को नहीं छोड़ने की बात करती है और फिर झूमने लगती है। फिर कृष्णा तरकीब निकालकर कहता है,की केस बहुत पेंचीदा झूठ में ही तुम यह केस लड़ रही हो। इस बात पर प्रतिज्ञा कृष्णा से पूछती है,की मैं क्या हूं? कृष्णा जवाब देता है,की तुम मेरी बीवी हो और क्या। प्रतिज्ञा कहती है,नहीं मैं एक वकील हूं और वकील पेंचीदा केस को सरल बनाकर अपराधी को सजा दिलवाते है।

कृष्णा फिर उससे किसी तरह से अंतिम सबूत को पूछने की कोशिश करता है। इधर दूसरी तरफ बाहुबली बालावंत त्यागी अपने बेटे के अस्थियों के सामने अपना दुख प्रकट करता है,और उसके कातिल को पकड़ने का वादा करता है। फिर दूसरे दृश्य के कृष्णा प्रतिज्ञा से अंतिम सबूत उगलवाने की कोशिश करता है,प्रतिज्ञा उसे नशे में बताती है,की उसने कार जब्त होने से पहले ही फिंगर प्रिंट ले लिए थे और उनकी जांच के लिए भेज दिए थे। उसकी मदद से हम अपराधी तक पहुंच जाएंगे। कृष्णा फिर रिपोर्ट के बारे में पूछता है,की आखिर यह रिपोर्ट कब तक आएगा,प्रतिज्ञा कहती है की जल्द आ जायेगा।

फिर बलवंत त्यागी का उसके बेटे के आथियो के सामने का दृश्य दिखाया गया है,जहां वह उससे कहता है,की मैं उस सरकारी वाकिलकी बातों में आकर कानून से न्याय लेने के पक्ष में नहीं हूं, मैं उस कातिल को आसानी से मारने के पक्ष में भी नही हूं, मैं तो उसे ऐसी सजा दूंगा की,वह घुट – घुट कर मरेगा। कृष्णा और प्रतिज्ञा का दृश्य दिखाया गया है,जिसमे कृष्णा कहता है,की प्रतिज्ञा यह केस समाप्त कैसे होगा? प्रतिज्ञा कहती है यदि अपराधी सरेंडर कर दे,तो उसके बाद प्रतिज्ञा चली जाती है। कृष्णा सोचता है,की कोई जरूर इस केस में सरेंडर करेगा,क्योंकि मुझे अपने बेटे से किया हुआ वादा निभाऊंगा।

अगले दृश्य में कृष्णा नदी के किनारे एक राधे नामक व्यक्ति से मिलता है। जो कृष्णा का बहुत आदर सम्मान करता है। कृष्णा राधे से कहता है,एक तुम्हारी जरूरत आन पड़ी है। उसके बाद राधें कहता है की भैया आप आज्ञा कीजिए, आपके लिए तो जान भी हाजिर है। इसके बाद कृष्णा राधे को कहता है,की बस एक्सीडेंट केस की जिम्मेदारी तुम्हे लेनी होगी,बाकी तुम्हारे परिवार का ध्यान मैं रख लूंगा। बड़ा से बड़ा वकील करके तुमको जल्दी से बाहर लाऊंगा। फिर राधे तैयार तो हो जाता है,लेकिन कहता है की आखिर यह एक्सीडेंट हुआ किससे है?  कृष्णा उसे सारी घटना बताता है। बस एपिसोड को वहीं अंत हो जाता है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *