प्रतिज्ञा 2

प्रतिज्ञा 2: 5 अप्रैल के एपिसोड की पूरी कहानी,जाने प्रतिज्ञा का एक्सीडेंट कैसे हुआ? प्रतिज्ञा के एक्सीडेंट के पीछे कौन है? कृष्णा को बलवंत त्यागी ने क्यों बुलाया? इन सबका जवाब आज के एपिसोड की कहानी में जाने

प्रतिज्ञा 2 : 5 अप्रैल के एपिसोड की पूरी कहानी हिंदी लिखित अपडेट ।। Pratigya 2, 5 April Episode Full Written Episode In Hindi

5 अप्रैल के एपिसोड की शुरुआत होती है,कृष्णा अपने कमरे से निकलता है,और कोमल को पुकारता है,और उससे शरबत मांगता हा। कृष्णा देखता है,की प्रतिज्ञा के केबिन में उसका खबरी आया हुआ है। कृष्णा उस खबरी के पास जाता है,और उससे पूछता है,की वह क्या खबर लाया है? लेकिन वह कृष्णा को कोई खबर देना नही चाहता है,कृष्णा के बार – बार पूछने पर वह खबरी उसे बताता है,की मुझे पता चला है,की राधे ने आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस स्टेशन गया हुआ था,किंतू उसकी लाश पुल के नीचे मिली थी। कृष्णा उससे पूछता है,की क्या राधे वास्तव में आत्मसमर्पण करने गया था,वह खबरी कहता है,की यह पूरी पक्की खबर है। इसी दौरान प्रतिज्ञा उन दोनो की बातों को सुन रही होती है,फिर कृष्णा को इस खबरी से इन बातो को बताने के लिए उकसाने पर डांटती है,और कृष्णा को केबिन से बाहर निकाल देती है। प्रतिज्ञा कृष्णा को केबिन से निकालने के बाद उस खबरी को भी डांटती है,और फिर परिवार के किसी भी सदस्य को भी ऐसी बाते बताने से मना करती है,और फिर राधे की खबर सुनने के बाद कहती है,की इन बातो से साफ पता चलता है,की राधे को किसी ने सरेंडर करने के लिए उसे उकसाया है,और इसके बदले उसे पैसे देने को कहा होगा। तुम जाकर पता करो,की राधे सरेंडर करने से पहले कहां – कहां गया? किस – किस से मिला? इन सब बातो को पता कीजिए। उसके बाद वह खबरी वहां से चला जाता है।

उसके बाद कृति अपने दादा सज्जन सिंह से सॉरी बोलती है,सज्जन सिंह कृति से कहते है, की फिर चंडी देवी ना बन जाना। इधर प्रतिज्ञा तैयार होकर आती है,और समर के स्कूल जाने के लिए सज्जन सिंह से कहती है,फिर समर से गलती पूछती है,लेकिन समर कुछ नही बोलता है। 

प्रतिज्ञा 2
Pratigya 2 Written Update In Hindi

इधर कृष्णा राधे के बारे में उस खबरी ने प्रतिज्ञा को क्या बताया है? प्रतिज्ञा ने उस खबरी को क्या कहा? इन सब बातों को जानने के लिए कृष्णा उत्सुक रहता है,इसके लिए कृष्णा ने प्रतिज्ञा के ड्राइवर को पैसे देकर छुट्टी पर भेज दिया,और खुद ड्राइवर बन बैठा।

दूसरी तरफ शक्ति ने प्रतिज्ञा को स्कूल जाने से रोकने के लिए कुछ नही किया,सोचकर शक्ति सिंह को डांटने लगता है,और बलवंत त्यागी के बेटे की मौत की घटना के बारे में नहीं बताने की धमकी देता है।

इधर प्रतिज्ञा के साथ कृष्णा जाने की जिद करता है,लेकिन प्रतिज्ञा उसे कहती है,की शराब पीने के 24 घंटे बाद ही गाड़ी चलाना चाहिए। स्वयं गाड़ी चलाकर जाने लगती है,और कृष्णा को वहीं रोक देती है,इधर प्रतिज्ञा गाड़ी लेकर चली जाती है।

वहीं शक्ति इधर अपने बेटे समर को बताता है,की मैंने। प्रतिज्ञा की गाड़ी का ब्रेक फेल कर दिया है,लेकिन समर शक्ति के इस बात पर विश्वास नहीं करता है,शक्ति उसे कहता है,की ज्यादा बड़बड़ न करो,नहीं तो हम ही तुम्हे स्कूल लेकर जाएंगे और वहां पर तुम्हे मुर्गा बनवाएंगे और बुरी तरह पिटवाएंगे। तब समर बताता है,की बलवंत त्यागी के बेटे का खून आपने नहीं किया,इस पर शक्ति कहता है,की यह तो मुझे भी पता है,की मैंने नही किया तो फिर किसने किया है? समर गर्व का नाम लेता है,लेकिन शक्ति को विश्वास नहीं होता है। समर पूरी कहानी सुनाता है,की गर्व ने कैसे बलवंत त्यागी के बेटे को मारा? फिर एकदम खुशी से पागल हो जाता है।

दूसरे तरफ प्रतिज्ञा को गाड़ी चलाते – चलाते उसे आभास हो जाता है,वह हॉर्न बजाते हुए आगे बढ़ती है,फिर आगे उसे बूढ़ी औरत रोड पार करते हुए दिखाई देती है। वह उसे बचाने के लिए गाड़ी को किनारे की ओर घुमा देती है,और फुटपाथ पर जाकर गाड़ी लड़ जाती है और प्रतिज्ञा वहीं बेहोश हो जाती है। कुछ लोग तुरंत उसके गाड़ी के पास पहुंचते है।

इधर शक्ति पूरे घर में लोट रहा होता है,जिसे देखकर नौकर सभी घरवालों को बुला लेता है,सज्जन सिंह उस पर पानी मारने के लिए बोलता है,नौकर पानी लाकर उसके उपर फेंक देता है। शक्ति उसे मारने के लिए जाता है,सज्जन उसे रोक लेता है,और कपड़े बदलने के लिए भेज देता है। थोड़ी देर बाद आदर्श प्रतिज्ञा को लिए आता है,सभी चोटिल प्रतिज्ञा को देखकर परेशान हो जाते है। फिर कृष्णा प्रतिज्ञा के पास जाता है,और दुर्घटना के बारे में पूछता है,आदर्श उसे बता देता है,की यह सब ब्रेक फेल होने के वजह से हुआ। मैं उस रास्ते से जा रहा था,मैने इनको देखा तो डॉक्टर के पास ले गया। 

आदर्श के शर्ट पर खून लग गया था,इस लिए ठकुराइन कोमल को नया शर्ट लाने को कहती है। कृष्णा कोमल से कहता है,की वह उसकी शर्ट आदर्श को ले जाकर दे।

आदर्श कोमल के साथ जाता है,कोमल के कमरे में आदर्श की फोटो लगी देखकर उसके बारे में पूछता है,कोमल उसे बताती है,की यह मेरे पति आदर्श की फोटो है। आदर्श कृष्णा की शर्ट पहनने के बाद कोमल को कुछ देता है,लेकिन कोमल यह सब पसंद नही है,कहकर वहां से चली जाती है। आदर्श उसके कमरे में ही वह गिफ्ट वहीं रखकर चला जाता है।

कृष्णा प्रतिज्ञा के साथ रहकर उसका ध्यान रखने को कहता है,फिर प्रतिज्ञा उसे काम पर जाने को कहती है,लेकिन वह नही जाता है। फिर कृष्णा को बलवंत त्यागी का फोन आ जाता है,और बलवंत उसे मिलने को बुलाता है,कृष्णा उससे मिलने के लिय प्रतिज्ञा से कहीं जाने की बात कहकर चला जाता है।

बलवंत और कृष्णा एक जगह पर पंहुचते हैं,और एपिसोड समाप्त हो जाता है।

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *