TMSR: तेरा मेरा साथ रहे, धारावाहिक के 1 जून 2022  के एपिसोड की शुरुआत मोदी के घर में एक जोकर के साथ होती है। जोकर खेल दिखाकर जिगर और केसरी का मनोरंजन करता है,दूसरी तरफ मोदी घर के लोग केसरी की मान को खोज रहे होते है।

मिथिला बहुत आश्चर्य में होती है,की केसरी की मां कहां पर है? कोशिश करने के बाद भी मोदी परिवार के लोग केसरी को मां को नहीं पकड़ पाते है,क्योंकि केसरी की मां मोदी हाउस में एक जोकर के रूप में आई हुई है।

मोदी घर के लोग कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाओं में केसरी की मां को ढूंढते है लेकिन उन्हें कहां दिखाई नही देता है। इसी बीच मोदी परिवार के सभी लोग स्टेज पर जाकर डांस करने लगाते है,वहीं पर केसरी की मां केसरी के हाथों को पकड़ कर उसे चूमती है और केसरी को बड़े ही प्यार से देखती है।

Advertisements

सभी तरफ ढूंढने के बाद भी मोदी परिवार के लोग केसरी की मां को नही पाते है। तब गोपिका,मुन्ना को कुछ काम देती है,जिसे करने के लिए वह तैयार हो जाता है। उसके बाद गोपिका,सक्षम और चिराग एक तरफ चले जाते है।

थोड़ी देर बाद केसरी की मां एक जोकर के तौर पर गोपिका के सामने जाती है,गोपिका केसरी को मां को अचानक देखकर चौंक जाती है,क्योंकि केसरी की मां एक जोकर के ड्रेस में खड़ी होती है। केसरी की मां गोपिका से अपने प्रदर्शन का पैसा मांगती है,जिसके बाद गोपिका उस जोकर यानी केसरी की मां से उसकी फीस पूछती है। केसरी की मां अपने प्रदर्शन के लिए गोपिका से 2000 रुपए मांगती है। गोपिका पैसे लेने के लिए अंदर जाती है,और उसे दे देती है।

उसके बाद केसरी की मां देखती है,की केसरी और जिगर एक साथ खेल रहे होते है। वहां जाकर केसरी मां जिगर को उसके लिए रस लाने के लिए कहती है,और केसरी को वहां से छुपा देती है। जिसके बाद मोदी परिवार के लोग जब वहां पहुंचते है,तब केसरी की मां कहती है,की केसरी को नकाब में आए लोग ले गए। गोपिका को यकीन नहीं होता है,जिसके बाद सक्षम उसे बाहर निकल देता है।

Advertisements

वहां से निकलने के बाद केसरी को मां केसरी को बाहर निकालती है,जिसके बाद केसरी उससे पूछती है,की कहीं हम पकड़े न जाए? केसरी की मां इस बात को नकार देती है। तभी दरवाजा खुलता है,और सभी वहां आते हैं। मिथिला ,केसरी की मां से उसकी पहचान बताने को कहती है,जिसके बाद वह हंसती है और अपनी पहचान बताती है।

सक्षम इसके बाद कहता है,की तुम यहां क्या कर रही हो? जिसके बाद गोपिका सक्षम से प्रश्न पूछती है,की क्या आप इन्हे जानते है?  सक्षम बताता है,की हम कॉलेज टाइम में एक अच्छे दोस्त हुआ करते थे इसका नाम शारदा है। जिसका उत्तर देते हुए शारदा कहती है,केवल हम दोस्त ही नही है,कॉलेज के विदाई वाले दिन यह मेरे साथ पत्नी की तरह सोया था। जिसके बाद गोपिका और पूरा मोदी परिवार हैरान हो जाता है आज का एपिसोड यहीं समाप्त हो जाता है।

Advertisements

भारत प्रहरी

भारत प्रहरी एक पत्रिका है,जिसपर समाचार,खेल,मनोरंजन,शिक्षा एवम रोजगार,अध्यात्म,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *