IND vs SL 1st odi : पहले ओडीआई में इस सेट अप के साथ उतार सकते है,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा,देखे भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

IND VS SL 1st ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला समाप्त होने के बाद दोनो ही टीमें अब वनडे श्रृंखला के लिए तैयार है। भारतीय टीम ओडीआई में बिलकुल अलग स्लॉट में दिखेगी। इस बार भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी और स्टार क्रिकेटर भी दिखाई देंगे।

आपको बता दे ओडीआई श्रृंखला के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली,मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

आपको बता दे भारत और श्रीलंका के बीच तीन ओडीआई मैचों की श्रृंखला का पहला ओडीआई मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होना है। ऐसे में भारत और श्रीलंका दोनो ही टीमें पहले ओडीआई के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी श्रृंखला से दोनो ही टीमें 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपने रणनीतियों पर काम करना भी शुरू करेंगी। क्योंकि यह ओडीआई श्रृंखला भारत होगी और भारत में ही क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 आयोजित होना है। इसलिए श्रीलंका की टीम की पूरी कोशिश होगी,भारत के विकेट का पूरा जायजा लेना चाहेगी और अपनी तैयारियों को परखेगी।

IND vs SL 1ST ODI : इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतार सकती है,भारतीय टीम

1. रोहित शर्मा(कप्तान)

भारतीय कप्तान चोट से उबरने के बाद पहली बार भारतीय टीम में वापसी करते हुए नजर आयेंगे। वापसी के साथ ही अब भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई भी अब परमानेंट कप्तान रोहित शर्मा करते हुए नजर आयेंगे।

2.ईशान किशन(विकेटकीपर)

बांग्लादेश ले खिलाफ ओडीआई श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में दोहरा शतक जमाने के बाद से ईशान किशन ने भारतीय टीम में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुके है। ऐसे में ईशान किशन एक सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनो तरह से अपना योगदान से सकते है।

3.विराट कोहली 

तीसरे निखर पर बल्लेबाजी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली निभाते हुए नजर आयेंगे। विराट कोहली के लिए बांग्लादेश के खिलाफ पिछली ओडीआई श्रृंखला का अंतिम मुकाबला बेहतर गया था। जिसमे उन्होंने लंबे अंतराल के बाद ओडीआई में शतक लगाया था।

4.श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर लंबे अंतराल से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना बेहतर योगदान भारतीय टीम को देते हुए नजर आए है। ऐसे में श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है।

5.सूर्यकुमार यादव

टी 20 में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव का ओडीआई करियर अभी तक इतना अच्छा नहीं रहा है,लेकिन सूर्यकुमार यादव को इस फॉर्मेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते है।

6.हार्दिक पंड्या(उपकप्तान)

टी 20 में भारतीय टीम की कप्तानी करने के बाद हार्दिक पंड्या को ओडीआई में भारतीय टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। हार्दिक पंड्या ने अपना अंतिम ओडीआई मुकाबला इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। जिसमे उन्होंने एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हार्दिक नंबर छः पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

7.अक्षर पटेल

अक्षर पटेल अपने प्रदर्शन के बदौलत सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने का साथ टीम मैनेजमेंट का दिल भी जीत रहे है। ऐसे में पहले ओडीआई मुकाबले में अक्षर पटेल वॉशिंगटन सुंदर को लीड करते हुए दिख रहे है। ऐसे में अक्षर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते है।

8.कुलदीप यादव

बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ओडीआई और पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुलदीप यादव को अंतिम टेस्ट मुकाबले में ड्रॉप किया गया था लेकिन कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई श्रृंखला में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है। 

9.जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह लगातार चोट से जूझ रहे थे। ऐसे में एक लंबे अंतराल के बाद उनकी भारतीय टीम के स्वाद में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह यदि पूरी तरह फिट है,तो वह भारत की प्लेइंग इलेवन में होंगे।

10.मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में सिराज का भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में होना बिलकुल तय माना जा रहा है।

11.मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी का ओडीआई करियर शानदार रहा है ऐसे में वह भी इंजरी के बाद लौट रहे है। यदि शमी पूरी तरह से फिट तो वह भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *