Up lekhpal exam : 24 जुलाई को नहीं होगी लेखपाल भर्ती परीक्षा : यूपीएसएससी

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अब 24 जुलाई नही,31 जुलाई को आयोजित होगी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा(Up lekhpal exam)।
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(upsssc) ने नोटिफिकेशन जारी करके अभ्यर्थियों को दी सूचना।
  • 24 जुलाई को ही अग्निवीर की भर्ती परीक्षा होनी है। को यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा की तिथि में बदलाव का मुख्य कारण है।

यूपी राजस्व लेखपाल के भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने निकलकर आ रही है। जिनसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने होने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा के तिथि को लेकर बड़ा बदलाव किया है।

पिछले कई दिन से कयास लगाए जा रहे थे,की यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा के तिथि को ताला जा सकता है। जिसमे कई तरह की बाते बताई जा रही थी,किंतु अब यूपीएसएसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन करके उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा को टालने की बात कही है। यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित होनी थी,किंतु अब यह 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के तिथि में बदलाव किया है। यह परीक्षा 19 जून 2022 को आयोजित की जानी थी। जिसे बाद में 24 जुलाई 2022 कर दिया गया। अब अग्नीवीर वायुसेना की भर्ती परीक्षा को देखते हुए, यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा को टाल दिया गया और यह परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी। हालांकि बोर्ड ने परीक्षा के तिथि में बदलाव को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। वहीं एडमिट कार्ड के विषय में बोर्ड ने कहा है,की अभ्यर्थियों को यूपीएसएसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर समय से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे। अब परीक्षा 31 जुलाई को होनी है,ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है, की बोर्ड यूपी राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जुलाई से 24 जुलाई के भीतर जारी कर सकता है।

परीक्षा के तिथि में बदलाव के बावजूद अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों में और तेजी लाने की आवश्यकता है। क्योंकि परिक्षा केवल एक सप्ताह के लिए ही ताली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *