IND vs ENG 5th Test : पांचवे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच शुरू होने में केवल 2 दिन का ही समय बचा हुआ है। ऐसे में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का अभी तक covid 19 रिपोर्ट नेगेटिव नही आया है। ऐसे में अब अटकलें लगाई जा रही है की जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ही पांचवे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट मैच के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ही टीम की अगुवाई करने वाले थे लेकिन पिछले सप्ताह Covid 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पांच दिनों के लिए होटल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। टेस्ट शुरू होने से पहले रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को दो और कोविड टेस्ट से गुजरना होगा यदि उनका टेस्ट नेगेटिव आता है,तब भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा के उपलब्धता के बारें में विचार कर सकेगी। अगर रोहित शर्मा की covid रिपोर्ट पॉजिटिव आती है,तो फिर भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा इसका भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कोई आधिकारिक बयान जारी नही किया है लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के कप्तानी करने की अटकलें साफ दिखाई दे रही है।

नियमानुसार कप्तान की अनुपस्थिति में उप कप्तान को टीम की कमान दी जाती है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा है और उप कप्तान लोकेश राहुल(Lokesh Rahul) है। लोकेश राहुल पहले ही इंजरी के चलते इस टेस्ट मैच से बाहर हो चुके है और रोहित शर्मा भी कोरोना के कारण इस मैच से बाहर हो सकते है। जब श्रीलंका दौरे पर लोकेश राहुल नही खेल रहे थे ऐसी स्थिति में बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया था। इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है,की जसप्रीत बुमराह को ही टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाया जायेगा। जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका दौरे से पहले उप कप्तान बनाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था की यदि उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी दी जाएगी तो वह कभी भी अपनी टीम को निराश नहीं करेंगे। 

रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के कप्तानी करने की भी अटकलें लगाई जा रही थी,लेकिन क्रिकेट के पंडितों का मानना है,की विराट कोहली ऐसा नहीं करेंगे। विराट और बुमराह के अतिरिक्त ऋषभ पंत के कप्तान बनने की भी अटकलें लगाई जा रही है,किंतु ऐसी संभावनाएं बिलकुल भी नहीं दिखाई दे रही है,की ऋषभ पंत(Rishabh Pant) भारतीय टीम का कप्तान बनेंगे। जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को यदि भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाता है,तो वह कपिल देव के बाद दूसरे तेज गेंदबाज होंगे जो भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *