Agniveer yojana : इस प्रकार होगी अग्निवीरो की सैलरी और सेवा निधि पैकेज

Agniveer Yojana : भारत सरकार जल्द ही अग्निवीरों की भर्ती करेगी। अग्निवीर यानी भविष्य में हमारे देश के सैनिक सरकार आने वाले समय में देश के युवाओं को सेना 4 साल सेवा देने का अवसर प्रदान करेगी। अग्निवीर योजना के तहत सरकार तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की नियुक्ति करेगी। जो चार साल सेवा देने के बाद रिटायर हो जायेंगे। सरकार अग्निवीर योजना के तहत हर साल 45000 पदों पर 17 साल 6 महीने से 21 वर्ष के युवाओं की नियुक्ति करेगी। ऐसा माना जा रहा है,की अग्निवीरों का सैलरी पैकेज बेहद आकर्षक होने वाला है,तो आइए हम जानते है,कैसे होगी अग्निवीरों की नियुक्ति और क्या होगी उनकी सैलरी और सेवा निधि पैकेज?

Agniveer Yojana : कैसे होगी अग्निवीरों की नियुक्ति?

अग्निवीर योजना के तहत सरकार हर वर्ष तीनों सेनाओं में यानी थल सेना,नौसेना और वायुसेना में लगभग 45000 पदों पर भर्ती करेगी। पूरी भर्ती प्रक्रिया और मेडिकल टेस्ट वर्तमान नियमों के आधार पर ही होंगे। अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 17 साल 6 महीने और अधिकतम 21 साल होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का 10 वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा।

Agniveer Yojana : क्या है सैलरी और सेवा निधि पैकेज

अग्निवीर योजना के तहत अभ्यर्थियों के नियुक्ति के पश्चात उनकी पहले वर्ष की सैलरी 30000 रुपए प्रतिमाह होगी,जिसमे से उसे 9000 रुपए सेवा निधि में जमा किए जाएंगे। 21000 रुपए अग्नीवीर सैनिक के अकाउंट में आएंगे। दूसरे वर्ष सैलरी में 3000 रुपए का इजाफा होगा और सैलरी 33000 रुपए होगी। इसमें से 9900 रुपए सेवा निधि में जमा होंगे और 23100 रुपए अग्निवीर को मिलेंगे। तीसरे वर्ष 36500 रुपए सैलरी मिलेगी। इसमें से 10950 रुपए सेवा निधि में जमा होंगी और 25580 रुपए अग्निवीर को मिलेंगे। अंतिम वर्ष सैलरी 40000 रुपए होगी। जिसमे से 12000 रुपए सेवा निधि में और 28000 रुपए अग्निवीर को दिए जायेंगे। चार सालों में लगभग 5.02 लाख रुपए अग्निवीर की सैलरी से सेवा निधि में जमा कराए जाएंगे और 5.02 रुपए सरकार अपने तरफ से अग्निवीरों को जमा करेंगी। जिसके बाद रिटरमेंट के समय अग्निवीरों को लगभग 12 लाख रुपए सेवा निधि के रूप में मिलेगी।

यदि देश की रक्षा करते हुए अग्निवीर शहीद हो जाते है,तो ऐसी अवस्था में उनके परिवार को 1 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी साथ ही उन्हें पूरी सेवा निधि और शेष सैलरी में ब्याज सहित उनके परिवार को दी जाएगी। सरकार अपने तरफ से अग्निवीरो का मेडिकल इंश्योरेंस भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *